समंदर में साजिश: गुजरात की समुद्री सीमा में पाकिस्तानी बोट पकड़ी गई, 56 Kg ड्रग्स बरामद

Monday, Apr 25, 2022 - 09:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने राज्य के तट के पास अरब सागर में चालक दल के नौ सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा है जिससे 280 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद हुई है। एक रक्षा प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि तटरक्षक बल को पाकिस्तानी नौका पर कुछ गोलियां चलानी पड़ीं क्योंकि इंटरसेप्टर पोत द्वारा चुनौती दिए जाने के बाद वह भागने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने कहा कि इसमें नौका के चालक दल के दो से तीन सदस्य मामूली रूप से घायल हो गए। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल के जहाजों ने पाकिस्तानी नौका ‘अल हज' को भारतीय जल सीमा में दाखिल होने पर चेतावनी दी और उसे पकड़ लिया। अधिकारियों को नौका में 280 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन मिली।

बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी नौका और उसके चालक दल के सदस्यों को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह ले जाया गया। गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने कहा कि बरामदगी अरब सागर के भारतीय क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) से करीब 15 समुद्री मील दूर सुबह के समय हुई। उन्होंने कहा कि तटरक्षक बल को पाकिस्तानी नौका पर कुछ गोलियां चलानी पड़ीं क्योंकि इसके चालक दल ने इंटरसेप्टर पोत द्वारा चुनौती दिए जाने के बाद भागने की कोशिश की।

भाटिया ने एटीएस मुख्यालय में कहा, ‘‘एटीएस द्वारा दी गई एक सूचना के आधार पर, तटरक्षक बल का एक पोत आईएमबीएल की ओर बढ़ा और उसने पाकिस्तानी नौका को आईएमबीएल पार करने के बाद भारतीय जलक्षेत्र में घूमते देखा। चूंकि पाकिस्तानी चालक दल ने चुनौती दिए जाने के बाद अपनी नौका के साथ तेजी से भागने की कोशिश की, इसलिए पीछा करने के दौरान तटरक्षक बल ने उन पर कुछ गोलियां चलाईं। गोलीबारी के कारण चालक दल के दो से तीन सदस्य मामूली रूप से घायल हुए हैं।" उन्होंने कहा कि एटीएस और तटरक्षक बल के अधिकारियों को पाकिस्तानी नौका में 280 करोड़ रुपये मूल्य की 56 किलोग्राम हेरोइन मिली। भाटिया ने कहा, ‘‘हालांकि हमें अभी तक प्रतिबंधित सामग्री के स्रोत और गंतव्य का पता नहीं चल पाया है, लेकिन हमें पता चला है कि इस रैकेट के पीछे कराची का तस्कर मुस्तफा है।''

 

Yaspal

Advertising

Related News

Firozabad News: एनकाउंटर में पकड़ा गया बारूद जलाने वाला भूरे खान, हादसा नहीं साजिश थी पटाखा फैक्टरी में धमाके की घटना

अनंत अंबानी ने गणेश चतुर्थी से पहले मुंबई के लालबागचा राजा को पहनाया 20 किलो सोने का मुकुट, कीमत 15 करोड़ रुपये

Sex Scandal में फंस चुके हैं ये 5 स्टार क्रिकेटर्स, इस खिलाड़ी के कमरे में पकड़ी गई थी लड़कियां

5,000 की रिश्वत लेते हुए ए.एस.आई. पकड़ा

नक्सलियों ने फिट कर रखा था 3 किलो का IED बम, देखिए कैसे डिफ्यूज करके जवानों ने नापाक इरादों पर फेरा पानी (VIDEO)

पोर्न मूवी देखकर टीचर ने स्कूल वॉशरूम में KG की छात्रा से किया रेप, आरोपी कासिम रेहान के मोबाइल में मिले 100 से ज्यादा अश्लील क्लिप

केबल से टकराते ही हो गया ब्लास्ट, कानपुर के बाद अब हरदोई में ट्रेन हादसे की बड़ी साजिश!

इन 4 भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने रचाई बहन से शादी, एक के तो है 5 बच्चे

Income Tax Department में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 56 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

अब बढ़ेगी समुद्र में ताकत...अमेरिका ने भारत को 52.8 मिलियन डॉलर के पनडुब्बी रोधी सोनोबॉय की बिक्री को दी मंजूरी