कांग्रेस आज तय करेगी राज्यसभा के उम्मीदवार, लदंन से इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ेंगे राहुल गांधी
punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 01:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस पार्टी ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। खबरों की मानें तो पार्टी आज राज्यसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा सकती है। कांग्रेस अंतरिम पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस पर विचार विमर्श करने के लिए आज बैठक बुलाई है। राहुल गांधी लंदन से इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भाग लेंगे।
Congress to decide Rajya Sabha nominees today, Rahul Gandhi to virtually join meeting
— ANI Digital (@ani_digital) May 28, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/V8wwsA6oQo#RahulGandhi #SoniaGandhi #Congress #RSelections pic.twitter.com/n990RzMilk
कांग्रेस के कई दिग्गज नेता फिर से राज्यसभा सदस्य बनने के लिए कतार में हैं। इनमें से पार्टी के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, विवेक तन्खा, अजय माकन, राजीव शुक्ला, मुकुल वासनिक व प्रमोद तिवारी को टिकट मिलने की आस है। लेकिन उदयपुर में हुए कांग्रेस चिंतन शिविर के फैसलों के मुताबिक, स्थानीय नेताओं व अल्पसंख्यक चेहरों को मैदान में उतार सकती है। अब यह देखने वाली बात होगी कि पार्टी किन पर अपना दाव लगाती है।