विपक्षी दलों के साथ मिलकर मोदी सरकार को घेरेगी कांग्रेस, बनी सहमती

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 03:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की वीरवार को बैठक हुई जिसमें पेट्रोल-डीजल के दाम में बार-बार बढ़ोतरी, डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट और राफेल सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि दूसरे विपक्षी दलों के साथ मिलकर इन मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा जाएगा।

बैठक में बनी सहमती 
इस बैठक में पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, संगठन महासचिव अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, कांग्रेस के सभी महासचिव और राज्यों के प्रभारी शामिल हुए। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बैठक में यह सहमति बनी कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में बार बार की जा रही बढ़ोतरी प्रमुख मुद्दा है। जनता बहुत परेशान है। इस पर सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों को साथ लिया जाएगा।

मोदी सरकार के खिलाफ होगा आंदलोलन 
कांग्रेस नेता ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में लगातार गिरावट, राफेल और भ्रष्टाचार के अन्य मुद्दों पर भी बात हुई। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ देश के अलग अलग हिस्सों में आंदोलन किया जाएगा। इस बारे में पार्टी की प्रदेश इकाइयां भी अपने स्तर पर रणनीति तय करेंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News