कांग्रेस ने सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाले को लेकर आप पर साधा निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 11:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस ने तिहाड़ जेल में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाले व्यक्ति को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा और इसे 'सड़ी हुई व बीमार पार्टी' करार दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि वीडियो में दिख रहा मालिश करने वाला व्यक्ति अपनी बेटी से बलात्कार के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद है।

गुजरात में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मालिश करने वाला अपनी बेटी से बलात्कार के आरोप में जेल में बंद है। पूरी दुनिया साफ-सुथरी राजनीति करने का दावा करने वालों का असली चेहरा देख रही है। यह एक सड़ी-गली और बीमार पार्टी का उदाहरण है। आपने इस तरह की राजनीति हिंदी फिल्मों में भी नहीं देखी होगी।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News