'रेल हो या प्लेन, हर जगह यात्री परेशान', शिवराज सिंह चौहान के मामले को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को एयरलाइन और रेलवे सेक्टर में यात्रियों को हो रही परेशानियों को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के एयर इंडिया की फ्लाइट में असुविधा का हवाला देते हुए कहा कि सरकार ने हर सेक्टर की हालत खराब कर दी है। पार्टी ने आरोप लगाया कि यात्री ट्रेनों और विमानों में परेशान हैं, लेकिन सरकार कोई सुधार नहीं कर रही है। कांग्रेस ने यह टिप्पणी तब की, जब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की खराब सेवाओं पर चिंता जताई और एयरलाइन के प्रबंधन से सवाल किए।

यात्री परेशान, लेकिन सुधार नहीं: कांग्रेस 
कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि यात्री ट्रेनों और विमानों में परेशान हैं, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। पार्टी ने लिखा, "यात्री परेशान हैं, वे शिकायत करते रहते हैं और वीडियो बनाते रहते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। अब जब शिवराज जी को समस्या हुई है, तो वे ट्वीट कर रहे हैं- शायद अब कुछ कार्रवाई हो।"

कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्थिति में कोई सुधार नहीं होने वाला, क्योंकि हर निर्णय ऊपर से लिया जाता है और ऊपर ‘सब चंगा सी’ का ढोल पीटने में ही सरकार व्यस्त है। जबकि लोग परेशान हो रहे हैं और सरकार उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रही।

एयर इंडिया की सेवाएं खराब- शिवराज सिंह चौहान
इससे पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की सेवाओं पर सवाल उठाए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि उन्हें लगा था कि टाटा के पास एयर इंडिया का प्रबंधन जाने के बाद सेवाएं सुधर जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उन्हें खुद को असुविधा महसूस होने से कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन यात्रियों से पूरा किराया वसूलने के बाद उन्हें खराब और असुविधाजनक सीट पर बैठाना अनुचित है।

शिवराज ने सवाल उठाया, "क्या यह यात्रियों के साथ धोखा नहीं है?" चौहान ने एयर इंडिया से सुधार की अपील करते हुए कहा कि क्या एयर इंडिया प्रबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में किसी भी यात्री को ऐसी असुविधा का सामना न हो? उन्होंने एयर इंडिया से यह भी पूछा कि क्या वे यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाना बंद करेंगे?

PunjabKesari

एयर इंडिया ने मांगी माफी
इस पर एयर इंडिया ने केंद्रीय मंत्री से माफी मांगी और कहा, "प्रिय महोदय, आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। हम इस मामले को ध्यान से देख रहे हैं और भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं। हम आपसे संपर्क करना चाहेंगे, कृपया हमसे जुड़ने के लिए अपने सुविधाजनक समय पर संदेश भेजें।" कांग्रेस और केंद्रीय मंत्री दोनों ने ही एयर इंडिया और रेलवे सेवाओं में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया है, हालांकि सरकार की ओर से इस पर कोई ठोस कदम उठाने की बात अभी तक सामने नहीं आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News