पंजाब में कभी भी गिर सकती है AAP सरकार? BJP और कांग्रेस नेताओं ने किया बड़ा दावा, जानें वजह
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 01:41 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_38_148014343man.jpg)
नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार के बाद से पार्टी के भविष्य को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच, बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं ने दावा किया है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार जल्द ही गिर सकती है। इस पर पार्टी के नेता और प्रवक्ता अपनी सफाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं इस मुद्दे के बारे में विस्तार से-
कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं का कहना है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के कई विधायक पार्टी छोड़ने का मन बना चुके हैं और उनका किसी न किसी विपक्षी दल से संपर्क है। कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को दावा किया कि पंजाब में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। उनका कहना था कि अब आम आदमी पार्टी के विधायक बड़ी संख्या में पार्टी छोड़ सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि AAP के कई विधायक कांग्रेस और अन्य दलों के संपर्क में हैं। हालांकि, सुखजिंदर ने यह भी कहा कि कांग्रेस आलाकमान को इन विधायकों को अपने साथ लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप बाजवा ने भी दावा किया कि AAP के करीब 30 विधायक कांग्रेस से संपर्क में हैं। बाजवा का कहना था कि दिल्ली में हार के बाद आम आदमी पार्टी की हालत पंजाब में भी खराब हो सकती है। वहीं, कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी के अंदर की लड़ाई है और अरविंद केजरीवाल अब पंजाब में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी के नेता भी इस बात से सहमत नजर आते हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार गिर सकती है। बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पंजाब में AAP सरकार कभी भी गिर सकती है। वहीं, बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि पंजाब में भगदड़ मचने वाली है। बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने भी कहा कि अरविंद केजरीवाल को डर है कि पंजाब की सरकार भी दिल्ली जैसी स्थिति में न पहुंच जाए, इसलिए वह कोशिश कर रहे हैं।
AAP की ओर से सफाई
AAP नेताओं ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि पंजाब में सब कुछ सही है और पार्टी की सरकार को कोई खतरा नहीं है। पंजाब सरकार में मंत्री बलजीत कौर ने कहा कि केजरीवाल जी समय-समय पर विधायक और मंत्रियों से मीटिंग लेते रहते हैं। यह कोई नई बात नहीं है, बल्कि यह एक रूटिन प्रक्रिया है। उन्होंने साफ कहा कि पंजाब में भगवंत मान सरकार को कोई खतरा नहीं है।
पंजाब के विधायक रुपिंदर सिंह हैप्पी ने भी कांग्रेस के इन दावों का खंडन किया और कहा कि उनकी पार्टी की मीटिंग हर दूसरे-तीसरे महीने होती है और यह कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेता जो कुछ भी कह रहे हैं, वह केवल बयानों तक सीमित हैं। AAP के पंजाब से सांसद मलविंदर सिंह कंग ने भी कहा कि पंजाब में भगवंत मान जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार अच्छा काम कर रही है और किसी भी तरह के संकट की बात नहीं है।
क्या वाकई पंजाब में आम आदमी पार्टी को संकट है?
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही विपक्षी दल लगातार सवाल उठा रहे हैं। दिल्ली की हार के बाद कांग्रेस और बीजेपी यह दावा कर रहे हैं कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार की स्थिति कमजोर हो सकती है। हालांकि, AAP नेताओं का कहना है कि पंजाब में सब कुछ ठीक है और पार्टी पूरी तरह से मजबूत है।