संसद सत्र की शुरुआत से पहले कांग्रेस बोली, ''कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, सदन का बढ़ने वाला है तापमान''

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 11:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद सत्र की शुरुआत से पहले कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि सदन का तापमान जबरदस्त बढ़ने वाला है। अब कोई फर्क नहीं पड़ता स्पीकर कौन बने और डिप्टी स्पीकर कौन बने। राहुल गांधी के 14 मिनट के वक्तव्य में 11 मिनट तक आपको स्पीकर नहीं दिखेंगे। इसी के साथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार से प्रश्न करते हुए कहा कि देश में लगातार रेल हादसे हो रहे हैं। साल 2014 से 2023 तक 1,017 रेल दुर्घटनाएं हुई हैं। 

PunjabKesari

हाल ही में पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर सरकार का घेराव हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह दुर्घटनाएं केंद्र सरकार की रेल के प्रति जवाबदेही और लोगों की सुरक्षा के प्रति सरकार के रवैए को दिखाती है। इससे पहले भी तकरीबन एक साल पहले ओडिशा में बड़ा रेल हादसा हुआ था,जिसमें कई लोगों की जान गई थी।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News