कर्नाटक सरकार पूर्ण बजट नहीं, पूरक बजट पेश करेगी: सिद्दारामैया

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 05:01 PM (IST)

बेंगलुरु: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने संकेत दिया है कि जुलाई में राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी द्वारा पेश किया जाने वाला बजट पूरक बजट होगा, न कि पूर्ण बजट। सिद्दारामैया ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि गठबंधन सरकार ने उनकी ( सिद्दारामैया) पूर्ववर्ती सरकार के कार्यक्रमों को जारी रखने का निर्णय लिया है और उन्होंने वर्ष 2018-19 के लिए बजट में नयी योजनायें भी प्रस्तुत की थीं। 

सिद्दारामैया ने कहा कि कुमारस्वामी अपनी कोई नई योजना पूरक बजट में समाहित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रमों के लिए प्रारूप समिति के सदस्यों के बारे में उन्हें मीडिया के जरिए जानकारी मिली है। सिद्दारामैया ने किसानों की कर्ज माफी के संबंध में कहा कि वह इसके खिलाफ नहीं हैं तथा उनकी सरकार ने पूर्व में 8600 करोड़ रूपयों का सरकारी फर्मों से लिए गए कर्जों को माफ किया है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News