''कलेक्टर्स को धमका रहे अमित शाह'' के दावे का विवरण साझा करें कांग्रेस, ECI ने मांगा जवाब

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 03:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क : निर्वाचन आयोग ने रविवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश से उस दावे को लेकर तथ्यात्मक विवरण मांगा जिसमें उन्होंने कहा था कि 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 150 जिला अधिकारियों और कलेक्टरों से फोन करके बात की। रमेश को भेजे गए पत्र में आयोग ने कहा है कि वह रविवार शाम 7 बजे तक अपने दावों का विवरण साझा करें।

PunjabKesari

 


निर्वाचन आयोग ने 1 जून को ‘एक्स' पर जयराम रमेश के पोस्ट का हवाला दिया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि ‘‘निवर्तमान गृह मंत्री जिला अधिकारियों/कलेक्टरों को फोन कर रहे हैं। अब तक उन्होंने इनमें से 150 से बात की है। यह खुलेआम और निर्लज्ज धमकी है जो दिखाती है कि भाजपा कितनी हताश है। यह स्पष्ट हो जाए कि लोगों की इच्छा की जीत होगी, और 4 जून को मोदी, शाह और भाजपा बेदखल हो जाएंगे। ‘इंडिया' जनबंधन की जीत होगी। अधिकारियों को किसी भी दबाव में नहीं आना चाहिए और संविधान को कायम रखना चाहिए। वे निगरानी में हैं।'' 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News