राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस सभापति धनखड़ ने किया खारिज
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 12:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर राज्यसभा में एक बिल पर चर्चा करते हुए सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगा है। इस पर राज्यसभा अध्यक्ष और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्होंने जांच के दौरान कुछ भी गलत नहीं पाया।
धनखड़ ने किया शाह के बयान का बचाव-
राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने बताया कि अमित शाह के खिलाफ जो विशेषाधिकार हनन का नोटिस आया था, उसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सोनिया गांधी के खिलाफ आरोप लगाए थे। वहीं धनखड़ ने कहा कि अमित शाह का बयान सही था और दस्तावेजों से इसका समर्थन किया गया है, इसलिए वह इस नोटिस को स्वीकार नहीं कर सकते और आगे नहीं बढ़ सकते।
जयराम रमेश ने दी थी विशेषाधिकार हनन की नोटिस-
राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने एक पत्र में कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने सोनिया गांधी की निंदा की है। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही शाह ने सोनिया गांधी का नाम नहीं लिया, लेकिन साफ तौर पर उनका इशारा सोनिया गांधी की ओर था। जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री ने जानबूझकर सोनिया गांधी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाने के लिए झूठे आरोप लगाए हैं।
धनखड़ ने कहा, अमित शाह के बयान में कुछ भी गलत नहीं-
राज्यसभा अध्यक्ष ने बताया कि अमित शाह के बयान को पेश किया है। उन्होंने इसमें कुछ भी गलत नहीं पाया। इस आधार पर वह इस विशेषाधिकार हनन के नोटिस को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं।