देशभर में 45,811 सहकारी समितियां बंद होने की प्रक्रिया में...अमित शाह ने राज्यसभा में दी जानकारी
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 11:24 PM (IST)

नई दिल्लीः सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि 45,811 सहकारी समितियां बंद होने की प्रक्रिया में हैं। शाह ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस (एनसीडी) के अनुसार भारत में एक मार्च 2025 तक कुल 8,32,103 सहकारी समितियों में से 6,37,221 सहकारी समितियां चालू हालत में हैं और 45,811 समितियां बंद होने की प्रक्रिया में हैं।''
उन्होंने कहा कि जुलाई 2021 में अलग सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद सरकार ने इस क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। शाह ने एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि पिछले तीन वर्ष में बजट आवंटन में लगातार वृद्धि हुई है, जिससे प्रमुख सरकारी पहल के प्रभावी कार्यान्वयन में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।