''बांग्लादेशियों'' को जारी 3.5 हजार से अधिक जन्म प्रमाण पत्र रद्द, बीजेपी नेता किरीट सोमैया का दावा
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 11:19 PM (IST)

जालनाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के जालना में बांग्लादेशियों को अवैध रूप से जारी किए गए 3,595 जन्म प्रमाण पत्रों को प्राधिकारियों ने रद्द कर दिया है। सोमैया ने जिलाधिकारी श्रीकृष्ण पांचाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह दावा किया।
उन्होंने कहा, "जालना जिले में बांग्लादेशी नागरिकों को कुल 8,551 जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए, जिनके लिए अंबद, भोकरदन, जालना और परतुर तहसीलों से आवेदन आए थे। इनमें से 3,595 आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। बाकी भी रद्द कर दिए जाएंगे।"
सोमैया ने कहा, "नायब तहसीलदारों के पास जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार नहीं है, लेकिन उन्होंने नियमों को दरकिनार कर ऐसा किया है। अवैध रूप से जारी किए गए ऐसे जन्म प्रमाण पत्र रद्द कर दिए जाएंगे।"