जाते-जाते सरकारी खजाना खाली कर रही है मोदी सरकार: कांग्रेस

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2019 - 11:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही के लिए सरकार की उधारी योजना को लेकर निशाना साधा। पार्टी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार जाते-जाते सरकारी खजाना खाली कर रही है।
   PunjabKesari

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि इस साल अब तक 4.42 लाख करोड़ रुपये का उधार ले चुकी है मोदी सरकार। हर सप्ताह 17000 करोड़ रुपये लेगी, जिससे राजकोषीय घाटा और बढ़ेगा।  उन्होंने आरोप लगाया,‘‘जाते-जाते मोदी सरकार कर रही सरकारी खजाने को खाली, वित्तीय घाटे से अर्थव्यवस्था पर चोट कर डाली। आखरी वक़्त में अर्थव्यवस्था फ़्लॉप, पर जनता के पैसे से मोदी जी टिपटॉप।

दरअसल, केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही के लिए उधारी योजना का एलान किया है। इसके तहत सरकार पहली छमाही में 4.42 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगी। कर्ज की यह रकम पूर्व वित्त वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य का करीब 62.3 फीसदी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News