महंगाई और बेरोजगारी और ख़ाली जेब के साथ महंगा क़र्ज़!  रेपो दर में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का सरकार पर हमला

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.9 प्रतिशत किए जाने के मुद्दे पर बुधवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई और बेरोजगारी का सामना कर रहे लोगों को अब ज्यादा मासिक किस्त भी देनी पड़ेगी।
 

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि 4 मई को रिजर्व बैंक ने रेपो दर 0.40 प्रतिशत बढ़ाई, नतीजा- महीने भर में ईएमआई तीन से चार बार महंगी हुई। आज फ़िर रेपो दर 0.50 प्रतिशत बढ़ाई गई, नतीजा-पहले ही महंगे कर्ज़ में फ़ंसे लोग, अब और ज्यादा EMI की मार झेलने को मजबूर! महंगाई, बेरोजगारी और ख़ाली जेब के साथ महंगा क़र्ज़! 
 

 भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिए बुधवार को प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.9 प्रतिशत कर दिया। आरबीआई के इस कदम से ऋण महंगा होगा और कर्ज की मासिक किस्त यानी ईएमआई बढ़ेगी। इससे पहले, चार मई को आरबीआई ने अचानक से रेपो दर में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि की थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News