शर्मसार करने वाले बयान के लिए कांग्रेस ने दो नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 11:08 PM (IST)

बेंगलुरू : कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को पार्टी को मीडिया में शर्मसार करने वाले बयान देने के मद्देनजर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष समेत दो पूर्व विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव वी वाई घोरपड़े ने नोटिस में कहा है , ‘आपकी गतिविधि पार्टी के हित के खिलाफ है। पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के खिलाफ जाने के लिए आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं किया जाना चाहिए।’

उन्होंने कहा , ‘प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (दिनेश गुंडू राव) ने मुझे आपसे सात दिन के भीतर जवाब तलब करने के लिए कहा है। ऐसा नहीं किए जाने पर आपके खिलाफ अगली कार्रवाई की जाएगी।’

उल्लेखनीय है कि विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के बी कोलीवाद ने कुछ कांग्रेस नेताओं पर मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को ‘परेशान’ करने का आरोप लगाया जिससे वह हाल ही में एक कार्यक्रम में भावुक होकर रोने लगे। दूसरी ओर एक अन्य पार्टी नेता के एन राजन्ना ने सरकार के चलने पर शंका जाहिर की थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News