पुडुचेरी चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो, गृहणियों को 1,000 रुपये प्रति माह देने का वादा

Sunday, Mar 28, 2021 - 07:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में सभी का मुफ्त टीकाकरण करने, ‘नीट' एवं नयी शिक्षा नीति को रद्द करने, गृहणियों के लिए प्रतिमाह 1000 रूपये की सहायता देने, मिलों को फिर से खोलने, शहीदों के परिजन की पेंशन में वृद्धि करने जैसे कई वादे किये हैं।


पूर्व केंद्रीय मत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने रविवार को यहां पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। घोषणा पत्र में किए गए वादे इस प्रकार है..

  • कोविड-19 के मुफ्त टीकाकरण का वादा, जिसका खर्च सरकार उठायेगी
  • घोषणापत्र के अनुसार प्रत्येक परिवार में एक गृहणी को 1000 रूपये प्रति माह की सहायता दी जाएगी
  • मेडिकल कॉलेज दाखिले से संबंधित ‘नीट' परीक्षा की व्यवस्था और नयी शिक्षा नीति को रद्द करने के लिए कदम उठाये जाएंगे
  • पार्टी ने कराईकल में कृषि विश्वविद्यालय एवं केद्रशासित प्रदेश में एक विधि विश्वविद्यालय स्थापित करन का वादा किया है
  • पिछड़ा वर्ग निगम एवं पुडुचेरी आदि द्रविड़ विकास निगम के माध्यम से ऋण लेने वालों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।


घोषणापत्र के मुताबिक नगर निकाय चुनाव तत्काल कराये जायेंगे। पार्टी ने पुडुचेरी विश्वविद्यालय में हर पाठ्यक्रम में 25 सीटें केंद्रशासित प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित करने सहित कई अन्य वादे किये हैं। केंद्रशासित प्रदेश में 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। पुडुचेरी में 6 अप्रैल को चुनाव होंगे और 2 मई को इन नतीजों की घोषणा की जाएगी। विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल प्रचार अभियान में लगे हुए हैं।

 

 

rajesh kumar

Advertising

Related News

''7 वादे-पक्के इरादे'' के साथ जारी हुआ कांग्रेस का गारंटी पत्र, युवाओं-महिलाओं-किसानों समेत हर वर्ग को साधा

JK Elections 2024: हर माह 3000 रुपए, एक लाख नौकरियां, पूर्ण राज्य का दर्जा... कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किए बड़े वादे

हरियाणा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने 40 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी की, नामांकन भरने का कल आखिरी दिन

हरियाणा विधानसभा चुनाव: AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट, कुल 9 उम्मीदवारों का ऐलान

LIVE : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों की हुई शुरुआत, 10 सालों बाद वोट दे रहे Voters

ब्रेकअप के बाद 54 वर्षीय शख्स के प्यार में पागल हुई लड़की, एक दिन में कर डाले 1,000 कॉल, फिर गई जेल

US Presidential Election: कमला हैरिस के चुनाव अभियान में बॉलीवुड का तड़का, भारतीयों को रिझाने के लिए मजेदार ''नाचो नाचो'' जारी (VIDEO)

नीतीश कुमार की JDU ने किया ''एक राष्ट्र, एक चुनाव'' का समर्थन, राजीव रंजन बोले- इससे देश में नीतियों की निरंतरता रहेगी जारी

विनेश ने चुनाव आयोग को दिया संपत्ति का ब्यौरा...पति से ज्यादा देती हैं Tax, गहनों का शौक नहीं; लग्जरी गाड़ियों...

कौन सी पार्टी दे रही महिलाओं को सबसे ज्यादा लाभ? 'बहनें' बन गईं चुनावी सफलता की चाबी!