लोकसभा चुनाव: आज तेलंगाना में प्रचार अभियान शुरू करेंगे राहुल गांधी

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2019 - 08:16 AM (IST)

हैदराबाद: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तेलंगाना में लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। राज्य में तीन महीने पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने खराब प्रदर्शन किया था। तेलंगाना में एआईसीसी के पार्टी मामलों के प्रभारी आर सी खुंटिया ने बताया कि कांग्रेस प्रमुख बूथ समिति के सदस्यों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस ने सात दिसंबर 2018 के विधानसभा चुनाव में 119 सदस्यीय सदन में केवल 19 सीटें ही हासिल की थी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) 88 सीटों के साथ सत्ता में लौटी। 

PunjabKesari

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा), भाकपा और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के साथ ‘‘प्रजाकुटामी’’ विपक्षी गठबंधन बनाया था।  तेलंगाना में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए खुंटिया ने कहा कि कांग्रेस ने सभी 17 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लडऩे का फैसला किया है और समान विचारधारा वाली पार्टियों से उसके उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए कहा है। 

PunjabKesari

यह पूछे जाने पर कि क्या तेदेपा, भाकपा और टीजेएस ने कांग्रेस प्रत्याशियों का समर्थन करने के लिए कहा है, इस पर खुंटिया ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी से चर्चा करेंगे।’’ राज्य में 17 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पर उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह के अंत तक उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है।     
 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News