राफेल सौदे को लेकर राहुल गांधी ने किया मोदी सरकार पर हमला

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर आज मोदी सरकार पर फिर हमला बोलते हुए कहा कि 36 राफेल विमान की कीमत के जरिए देश के 10 प्रतिशत रक्षा बजट को ‘जेब में डाल लिया गया।’ राहुल ने राफेल लड़ाकू विमान बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी डसाल्ट की वार्षिक रिपोर्ट के जरिए इन विमानों की तुलनात्मक कीमत बताई।

उन्होंने आज ट्वीट कर कहा, ‘‘डसाल्ट ने आरएम (रक्षा मंत्री) के झूठ को खोला और रिपोर्ट में प्रति राफेल विमान की कीमतें जारी की गईं।’’ उन्होंने कहा कि कतर को यह प्रति विमान 1319 करोड़ रूपए में बेचा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को यह 1670 करोड़ रूपए में बेचा गया। पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान इसके लिए प्रति विमान 570 करोड़ रूपये का सौदा हुआ था। राहुल ने कहा, ‘‘प्रति विमान 1100 करोड़ रूपए या 36,000 करोड़ रूपए (36 विमानों की कीमत) यानी हमारे रक्षा बजट का 10 प्रतिशत जेब में।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बीच हमारी सेना धन के लिए सरकार से गुहार लगा रही है।’’ उन्होंने अपने इस ट्वीट के साथ डसाल्ट की वाॢषक रिपोर्ट 2016 भी टैग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News