सरकार के आर्थिक सलाहकारों ने भी माना कि संकट में है अर्थव्यवस्था: राहुल गांधी

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 05:28 PM (IST)

नई दिल्ली: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के वित्तीय क्षेत्र को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अब तो सरकार के आर्थिक सलाहकारों ने भी मान लिया है कि अर्थव्यवस्था संकट में है। 

PunjabKesari


उन्होंने ट्वीट कर कहा, सरकार के अपने आर्थिक सलाहकारों ने भी आखिरकार मान लिया जिसको लेकर हमने काफी पहले आगाह किया था कि भारत की अर्थव्यवस्था गहरे संकट में है। गांधी ने कहा, अब हमारा समाधान भी स्वीकार करिए और जरूरतमंद लोंगों के हाथों में पैसे वापस देकर अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाइए। 

PunjabKesari


गौरतलब है कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को वित्तीय क्षेत्र में दबाव को अप्रत्याशित बताया। उन्होंने कहा कि किसी ने भी पिछले 70 साल में ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया जब पूरी वित्तीय प्रणाली में जोखिम है। कुमार ने कहा, सरकार को ऐसे कदम उठाने की जरूरत है जिससे निजी क्षेत्र की कंपनियों की आशंकाओं को दूर किया जा सके और वे निवेश के लिये प्रोत्साहित हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News