रोजगार पर सच छिपाने की कोशिश में हैं PM मोदी: राहुल गांधी

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया के कई प्रमुख अर्थशास्त्रियों द्वारा भारत के आर्थिक विकास से जुड़े आंकड़ों में ‘‘राजनीतिक हस्तक्षेप‘’ पर चिंता जताए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह रोजगार पर सच्चाई और अपनी विफलता छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। 

PunjabKesari

राहुल गांधी ने किया ट्वीट
गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी सच छिपाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि रोजगार से जुड़े आंकड़े कहीं सार्वजनिक न हो जाएं।’’  खबरों के मुताबिक, अर्थशास्त्रियों और समाज शास्त्रियों ने आॢथक आंकड़ों में कथित राजनीतिक हस्तक्षेप को लेकर चिंता जताई है। कुल 108 विशेषज्ञों ने एक संयुक्त बयान में सांख्यिकी संगठनों की ‘संस्थागत स्वतंत्रता’ बहाल करने का आह्वान किया है। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों में संशोधन करने तथा एनएसएसओ द्वारा रोजगार के आंकड़ों को रोक कर रखे जाने के मामले में पैदा हुये विवाद के मद्देनजर यह बयान आया है।   

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News