खाना बनाने वाले कुक के कोरोना संक्रमित होने के बाद घर में क्वारंटाइन होंगी प्रियंका गांधी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना कहर के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को घर में क्वारंटाइन होने की सलाह दी गई है। दरअसल प्रियंका गांधी के घर में खाना बनाने वाला कूक कोरोना संक्रमित पाया गया है जिसके बाद 21 सितंबर तक उन्हें घर से बाहर नहीं जाने की सलाह दी गई है। हालांकि अभी तक इसकी आधारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। 

PunjabKesari

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 83,809 नए मामले 
आपको बतां दे कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 83,809 नये मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 49 लाख के पार पहुंच गई । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इसके अनुसार 38.59 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे स्वस्थ होने की दर सोमवार को 78.28 प्रतिशत हो गई। मंत्रालय द्वारा प्रदत्त आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 49,30,236 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 1,054 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 80,776 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है। आंकड़े के अनुसार देश में अभी 9,90,061 मरीजों का इलाज चल रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक अब तक कुल 5.83 करोड़ नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 10.73 लाख नमूनों की जांच सोमवार को की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ali jaffery

Recommended News

Related News