कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: राहुल ने भरा नामांकन, कल हो सकता है ताजपोशी का ऐलान

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 01:43 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल किया। गांधी ने यहां पार्टी मुख्यालय में चुनाव अधिकारी एम.रामचंद्रन के समक्ष पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। डॉ. सिंह तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडीज, सुशील कुमार शिंदे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया, पार्टी नेता आनंद शर्मा तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रस्तावक के तौर पर मौजूद थे।
PunjabKesari
इससे पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पार्टी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, महासचिव अशोक गहलोत, पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी.नारायणसामी तथा वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने गांधी की ओर से उनके नामांकन का एक सेट दाखिल किया।

PunjabKesari

नामांकन भरने वाले राहुल इकलौते नेता
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया एक दिसंबर को शुरु हुई थी लेकिन अब तक गांधी के अलावा किसी अन्य नेता ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। नामांकन पत्र भरने की आज अंतिम तिथि है। गांधी की ओर से नामांकन सेट दाखिल करने वालों में विभिन्न राज्यों के कांग्रेसी मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि होने के कारण सभी सेट आज ही दाखिल किए गए।

PunjabKesari


मंगलवार हो सकतता है ताजपोशी का ऐलान
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। चुनाव से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है। आवश्यक होने पर अध्यक्ष पद का 16 दिसंबर को चुनाव निर्धारित है जबकि 19 दिसंबर को मतों की गिनती का काम और परिणाम की घोषणा की जाएगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक नामांकन दाखिल करने के तीसरे और आखिरी दिन में अब तक किसी दूसरे नेता ने दावेदारी पेश नहीं की है।

PunjabKesari

पार्टी नेताओं के मुताबिक यदि गांधी नामांकन दाखिल करने वाले इकलौते नेता रहते हैं तो मंगलवार को ही उनकी पार्टी अध्यक्ष की ताजपोशी का ऐलान किया जा सकता है। ऐसा होता है तो गांधी अपनी मां सोनिया गांधी का स्थान लेंगे जो पिछले 19 साल से अध्यक्ष पद पर आसीन हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News