'एक-साथ तीन जगहों से सैलरी ले रही थीं माधबी बुच....', SEBI चीफ पर कांग्रेस के पवन खेड़ा का बड़ा आरोप

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 01:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस पार्टी के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने आज सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेबी (Securities and Exchange Board of India) प्रमुख माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खेड़ा का कहना है कि बुच एक साथ तीन अलग-अलग जगहों से सैलरी ले रही थीं, जिसमें सेबी, ICICI बैंक, और ICICI बैंक प्रोविडेंशियल शामिल हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सेबी जैसी महत्वपूर्ण संस्था के प्रमुख का चयन करने का क्या मापदंड है, यह जानना जरूरी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसका जवाब मांगा है।
PunjabKesari
ICICI बैंक से करोड़ों की आय का खुलासा
पवन खेड़ा ने दावा किया कि माधबी पुरी बुच 2 मार्च 2022 को सेबी की चेयरपर्सन बनीं, लेकिन इससे पहले भी वे कई स्थानों से नियमित तौर पर सैलरी ले रही थीं। खेड़ा ने बताया कि 2017 से 2024 के बीच बुच को आईसीआईसीआई बैंक से करोड़ों रुपये की आय हो रही थी। यह कथित तौर पर सेबी के नियमों का उल्लंघन है।
PunjabKesari
पीएम मोदी से किए सवाल
कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि क्या वे इस तथ्य से वाकिफ हैं कि सेबी प्रमुख ने आईसीआईसीआई बैंक के कई मामलों में फैसले लिए हैं। पवन खेड़ा ने पूछा कि सेबी प्रमुख के चयन के दौरान क्या सरकार ने इन तथ्यों की जांच की थी या नहीं। कांग्रेस ने इस मामले की पूरी जांच की मांग की है। पवन खेड़ा ने कहा कि यदि सरकार ने इन तथ्यों की जांच नहीं की, तो यह सरकार की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि क्या वे जानते थे कि माधबी पुरी बुच एक प्रोफिट के पद पर बैठी थीं और आईसीआईसीआई से सैलरी ले रही थीं। बता दें कि पवन खेड़ा ने आज सुबह ही 10 बजे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बड़ा खुलासा करने की जानकारी दी थी।

ये भी पढ़ें....
- आधार कार्ड अपडेट की फ्री सुविधा की डेडलाइन 14 सितंबर को खत्म, जल्दी करें अपडेट

आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) आपके लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। किसी भी सरकारी और अन्य काम करने के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है। इसलिए यह जरूरी है कि आपके आधार कार्ड की जानकारी अपडेट होनी चाहिए। अब UIDAI (Unique Identification Authority of India) आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की सुविधा दे रहा है, लेकिन इसकी फ्री सेवा की डेडलाइन इसी महीने खत्म होने वाली है। अगर आपने अभी तक अपना आधार अपडेट नहीं कराया है, तो जल्दी करें, क्योंकि डेडलाइन के बाद इस काम के लिए शुल्क देना होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News