जालसाजी करने वालों के भागने लिए किस चौकीदार ने दरवाजा खुला रखा: चिदंबरम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 03:40 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पिछले पांच वर्षों में वित्तीय जालसाजी के बाद देश से कुल 36 लोगों के भाग जाने से जुड़ी एक खबर की पृष्ठभूमि में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए सवाल किया कि आखिर इन भगोड़ों के लिए किस चौकीदार ने दरवाजा खुला रखा। 

PunjabKesari

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रवर्तन निदेशालय ने खुद और मोदी सरकार को सम्मान का प्रमाणपत्र दे दिया है : जिन पांच लोगों के नाम हम जानते हैं सिर्फ वे ही नहीं, बल्कि 36 लोग कथित तौर पर वित्तीय जालसाजी करने के बाद देश से भाग गए। ’’   उन्होंने सवाल किया, ‘‘वो चौकीदार कौन था, जिसने इन लोगों के भागने के लिए दरवाजा खुला रखा था?’’ चिदंबरम ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘अगर रोजगार पर प्रधानमंत्री का दावा सच है तो फिर देश में कोई बेरोजगार नहीं है। उनकी मानें तो देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास दो-दो नौकरियां हैं।’’     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News