कांग्रेस हारने वाली नहीं, आज ये सिद्ध हो गया: उपचुनाव में जीत पर बोले अधीर रंजन

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 05:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सागरदिघी उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी और बीजेपी पर   पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने  मुर्शिदाबाद में कहा कि तृणमुल ने मुसलमानों के साथ गद्दारी की है, पूरे बंगाल के मुसलमान जानते हैं कि तृणमुल बीजेपी की दलाली करती है। मुसलमान एक बार ठगा सकते हैं लेकिन हमेशा नहीं।

 उन्होंने आगे कहा कि इसी मुर्शिदाबाद में तृणमुल ने पुलिस की मदद से लोगों पर अत्याचार कर, उन्हें लालच देकर कितनी बार कांग्रेस को हराया है. तब मैंने कहा था कि कांग्रेस हारने वाली नहीं है और आज ये सिद्ध हो गया कि कांग्रेस हारने वाली नहीं हराने वाली पार्टी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News