हाथों में जलती मशाल ले सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी, राहुल गांधी के लिए लाल किले से टाउन हॉल तक विरोध मार्च

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 02:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने पार्टी नेता राहुल गांधी को लोकसभा से 'अयोग्य' ठहराए जाने के खिलाफ मंगलवार को लाल किले से पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित टाउन हॉल तक विरोध मार्च निकालने की घोषणा की। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस सांसद शाम 7 बजे लाल किले से शुरू होने वाले 'लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च' में हिस्सा लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, मार्च के दौरान पार्टी के सांसद हाथों में जलती हुई मशालें थामे रहेंगे।

 

कांग्रेस ने कहा कि वह गांधी की लोकसभा से 'अयोग्यता' के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच पहुंचेगी। बता दें कि गांधी को सूरत की एक अदालत ने 'मोदी उपनाम' को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध मे मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने और दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें लोकसभा से 'अयोग्य' घोषित कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News