कांग्रेस नेताओं को गुरुकुल में पढऩे की है जरूरत

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 04:58 PM (IST)

 

चंडीगढ़, 07 नवंबर (अर्चना सेठी) हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश झारखोली की हिंदू शब्द पर की गई टिपण्णी की कड़ी निंदा की है। रेनू भाटिया ने यहां जारी ब्यान में कहा कि सतीश झारखोली जो कहते हैं कि हिंदू शब्द इन नॉट इंडियन वह पहले यह साबित करें कि क्या वह खुद इंडियन भी हैं या नहीं। सतीश की टिपण्णी कि हिंदू शब्द भारतीय नहीं फारस से उत्पन्न हुआ है और एक फारसी शब्द है। फारसी लोगों द्बारा लागू किया गया शब्द हिंदू है जो हमें जीतने के लिए आए थे। हिंदू शब्द का इस्तेमाल करना सम्मानजनक नहीं है, बहुत ही निंदनीय है।

 

रेनू भाटिया का कहना है कि कांग्रेस के नेताओं को राजनीति करने से पहले पढ़ाई लिखाई करने की जरूरत है। जरूरत है कि इन सब को पहले गुरुकुल में प्रवेश दिलाया जाए ताकि वह हिंदू और हिंदुओं से संबंधित शब्दों का इस्तेमाल सम्मानजनक तरीके से करना सीख सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News