कांग्रेस नेता मोइली का भाजपा पर आरोप, कहा- कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से मिली है सरकार

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 07:00 PM (IST)

नेशनल डेस्कः वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने दावा किया कि कश्मीर मुद्दे पर भाजपा की पाकिस्तान के साथ अंदर खाने मिलीभगत है और पार्टी को बताना चाहिए इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इमरान खान के समर्थन का क्या आधार है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मोदी पर ‘हिटलर जैसा रवैया’ रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में नफरत का माहौल है और सभी संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह पिछले पांच साल के दौरान भाजपा सरकार के कामकाज की जांच शुरू कराएगी।

सरकार ने देश को किया गुमराह
मोइली ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में राफेल सौदे जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश को गुमराह किया गया और अंधेरे में रखा गया। कांग्रेस नेता ने पीटीआई से कहा, ‘‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे के द्विपक्षीय विवाद पर बातचीत के लिए पूर्वशर्त के रूप में नरेंद्र मोदी का खुलेआम समर्थन किया है जिससे स्पष्ट दिखाई देता है कि भाजपा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बीच अंदरखाने मिलीभगत है।’’ उन्होंने कहा कि खान का समर्थन और यह सुझाव कि मोदी दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध बनाएंगे, यह किसी गुप्त समझ का संकेत है। संभवत: कश्मीर पर भारत के हितों से समझौता किया जा रहा है।

भाजपा के शासन में बढ़ती है भारत-पाकिस्तान के बीच दुश्मनी
भाजपा के शासन में हमेशा युद्ध जैसे हालात बने होने की बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘जब भी भाजपा सत्ता में आती है, भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी बढ़ जाती है। इसमें वाजपेयी सरकार के समय करगिल संघर्ष या भारतीय संसद पर हमला तो मौजूदा सरकार में बालाकोट एवं पुलवामा हमले शामिल हैं।’’

मोदी के 56 इंच के सीने के दावे पर चुटकी लेते हुए मोइली ने कहा, ‘‘अगर उनके पास है भी तो दिखाने की जरूरत कहां है? उन्हें दरअसल प्यार की राजनीति से सरोकार ही नहीं है और इससे देश का राजनीतिक माहौल खराब हो गया है।’’       

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News