कांग्रेस नेता ने मांगा केजरीवाल और उनके विधायकों से इस्तीफा, जानें क्या कहा?

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 07:39 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेश कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के सभी विधायकों को पत्र लिखकर उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पदों से इस्तीफ़ा दे देने की मांग की है।

डॉ. नरेश कुमार ने लिखा कि केजरीवाल की सरकार इस संकट काल में पूरी तरह से असफल रही है और आप के सभी विधायक, मंत्री-मुख्यमंत्री अपने-अपने घरों में छिपे बैठे हैं और उनके-उनके क्षेत्रों में रोज़ाना कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। नतीजतन राजधानी में त्राहि-त्राहि मची है।

कुमार ने अपने इस पत्र के बारे में उप राज्यपाल अनिल बैजल को भी अवगत कराया है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के सभी विधायकों को लिखा है कि वह यह पत्र दिल्ली के एक जिम्मेदार नागरिक की हैसियत से लिख रहे हैं। कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर से दिल्ली चीत्कार कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News