कांग्रेस ने भोजपुरी तड़के साथ लॉन्च किया चुनावी सॉन्ग, ''वोटवा चोर लागेला....'' गाने के जरिए उठाए कई सवाल, Video Viral
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 01:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस ने 'वोटवा चोर लागेला' नाम से एक भोजपुरी वीडियो जारी किया है, जिसमें भारतीय चुनाव आयोग और बीजेपी पर चुनाव में धांधली और वोट चोरी का आरोप लगाया गया है। यह वीडियो कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे आरोपों की कड़ी में एक और कदम है।
ये भी पढ़ें- सपनों की नगरी’ मुंबई में थम गया जीवन, मूसलाधार बारिश के बीच बंद हुए स्कूल-कॉलेज, IMD ने जारी किया अलर्ट
'वोटवा चोर लागेला' गाने में क्या?
कांग्रेस द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में एक भोजपुरी गाना है, जिसके बोल हैं- "बीजेपी और चुनाव आयोग वोटवा चोर लागेला, वोटिंग में भईल घोटाला, राहुल भईया का खुलासा।" इस गाने में आरोप लगाया गया है कि एनडीए और बीजेपी ने रोजगार छीन लिया है और वोट पर डाका डाला है। वीडियो में यह भी कहा गया है कि दलित, युवा और पिछड़े सभी अब बोल रहे हैं कि "एनडीए चोर लागेला।" गाने में कर्नाटक, हरियाणा और महाराष्ट्र में भी वोट चोरी का आरोप लगाया गया है और कहा गया है कि चोरों की टोली अब बिहार में आई है।
<
Full Song : वोटवा चोर लगेगा...
— Bihar Congress (@INCBihar) August 16, 2025
.
.
.
.
.
.
.
.
.#VoterAdhikarYatra #VoteChori #VoteChor #trendingnow #trendingsong #Bihar pic.twitter.com/AvLp3hBWaX
>
फर्जी वोटर लिस्ट का आरोप
वीडियो में कांग्रेस ने बिहार में फर्जी वोटर्स के होने का भी दावा किया है। इसमें बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के दो जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम होने का जिक्र किया गया है। इसके अलावा एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने की बात भी कही गई है। कांग्रेस ने दावा किया है कि इस तरह 5 तरीकों से वोट चोरी की जा रही है। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि एक जगह 22 मृत लोगों के नाम वोटर लिस्ट में हैं, जबकि जमुई में एक ही पते पर 230 लोगों का नाम दर्ज है।
ये भी पढें- शिक्षक को मोबाइल छीनना पड़ा महंगा, गुस्से में बौखलाया छात्रा का दिमाग, टीचर के 11 महीने के बेटे को उतारा के घाट
राहुल गांधी और चुनाव आयोग में टकराव
कांग्रेस के इन आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से हलफनामा दाखिल करने या माफी मांगने को कहा है। आयोग ने कहा कि वोटर्स को अपराधी बताना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा है कि वह चुनाव आयोग से नहीं डरते.
इसी विवाद के बीच राहुल गांधी ने रविवार को सासाराम से अपनी 'मतदाता अधिकार यात्रा' की शुरुआत की। यह यात्रा 16 दिनों तक बिहार के 20 जिलों में लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दल भी शामिल होंगे।