कांग्रेस का आरोप- हमेशा किसान विरोधी रही है मोदी सरकार

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार हमेशा किसान विरोधी रही है और देश के किसानों से पर्याप्त मात्रा में उनके उत्पादों को खरीद कर उन्हें मदद पहुंचाने की बजाए वह विदेश से अनाज आयात को महत्व दे रही है। कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है इसलिए उसने किसानों से फसल खरीद की मात्रा घटाई है और विदेश से अनाज मंगाया है। इससे साबित होता है कि सरकार की नीति किसानों के खिलाफ है और वह परेशान किसानों को मदद नहीं करना चाहती है। 

विदेशी को ज्यादा महत्व दे रही सरकार
पार्टी ने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार हमेशा से किसान विरोधी ही रही है। देश के किसान के अनाज की जगह विदेशी अनाज को तवज्जो देने से इस सरकार के किसान विरोधी होने को और पुख्ता कर रहा है।’ पेज पर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सरकार स्वदेशी की बजाए विदेशी को ज्यादा महत्व दे रही है। वर्ष 2016-17 में उसने देशी किसानों से फसल खरीद की मात्रा को घटाकर 60 लाख टन किया है जबकि विदेश से 4375 करोड़ रुपए की लागत पर 30.28 लाख टन गेहूं का आयात किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News