राहुल गांधी की तुलना ''मीर जाफर'' से करने पर भड़की कांग्रेस, कहा- संबित पात्रा को जल्द ही कड़ा जवाब मिलेगा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 03:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के बाद अब कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पलटवार किया है। कांग्रेस के नता पवन खेड़ा ने संबित पात्रा की टिप्पणी राहुल गांधी मौजूदा दौर के 'मीर जाफर' हैं को लेकर कहा कि, 'उन्हें जल्द ही कड़ा जवाब मिलेगा। हम उनसे (भाजपा) भी सीख रहे हैं कि कैसे जवाब देना है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।' पात्रा की राहुल गांधी से माफी मंगवा ही रहेंगे पर पवन खेड़ा ने जवाब देते हुए कहा कि ये बात शाह और शहंशाह जानते हैं कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे। 

सरकार की आलोचना करना राष्ट्र की आलोचना नहीं है
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने खेड़ा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, "सरकार की आलोचना करना राष्ट्र की आलोचना नहीं है। सरकार को यह समझना चाहिए। बहस लोकतंत्र को कमजोर नहीं करती, बल्कि इसे मजबूत करती है। सरकार यह नाटक कर रही है क्योंकि वह विपक्ष के सवालों से बचने की कोशिश कर रही है।" उन्होंने आगे कहा कि सरकार मूल रूप से चिंतित है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यवसायी (गौतम) अडानी के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछ सकते हैं। उन्होंने कहा, "(अडानी मुद्दे पर) अभी तक कोई संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच नहीं हुई है, यही कारण है कि वे इतना नाटक कर रहे हैं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News