शब्दों की मर्यादा भी भूल गई है कांग्रेस, कह रही ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी': जेपी नड्डा

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 05:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क- अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी पर अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) के प्रति अपमानजनक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ओबीसी समुदाय कभी विपक्षी पार्टी को माफ नहीं करेगा और उसे सबक सिखाएगा। भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए शब्दों की मर्यादा भूल जाने का भी आरोप लगाया।

कह रहे हैं कि ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी'
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भाजपा के जिला कार्यालयों का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनावों में लगातार हार के बाद हताश हो गयी है और ‘मानसिक दिवालियेपन' से ग्रस्त है। उन्होंने कहा, ‘‘आज, वे शब्दों की मर्यादा भी भूल जाते हैं। वे कह रहे हैं कि ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी'। राष्ट्रीय चरित्र वाली एक पार्टी की भाषा देखिए।'' नड्डा ने दावा किया, ‘‘वे ऐसे वक्त में कह रहे हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी', जबकि लोग उत्तर पूर्व से कच्छ तक, जम्मू कश्मीर से केरल तक कह रहे हैं कि ‘मोदी आपका कमल खिलेगा'।''

राहुल जी अहंकार में डूबे हैं
राहुल गांधी पर ओबीसी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए नड्डा ने कहा कि समुदाय ने देश और समाज के विकास के लिए सबकुछ दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल जी अहंकार में डूबे हैं। वह कहते हैं कि माफी नहीं मांगूंगा। समाज के प्रति उनका क्या दृष्टिकोण है, विशेष रूप से पिछड़े और अति पिछड़ों के प्रति, ओबीसी के प्रति?'' नड्डा ने कहा, ‘‘देश की जनता देख रही है और जानती है कि किस तरह मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास किया है।'' 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News