जेल का बैरक कम होटल का कमरा अधिक दिख रहा, जैन के वीडियो पर कांग्रेस ने केजरीवाल पर कसा तंज

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 07:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के ‘‘जेल में पैर की मालिश'' के कथित वीडियो के वायरल होने के बाद शनिवार को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और सवाल किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभी तक उन्हें पद से क्यों नहीं हटाया है। धन शोधन मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद जैन (58) का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जैन तिहाड़ जेल में बिस्तर पर लेटे हुये हैं और उनके पैर की मालिश की जा रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि आप नेता कुछ दस्तावेज देख रहे हैं और सफेद टी-शर्ट में मौजूद एक व्यक्ति उनके पैरों की मालिश कर रहा है। वीडियो का हवाला देते हुये लांबा ने कहा कि यह जेल का बैरक कम और होटल का कमरा अधिक दिख रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल को इस बात का उत्तर देना चाहिये कि ऐसी क्या मजबूरी है कि उन्होंने अब तक जैन को मंत्री पद से नहीं हटाया है। अगर आप वायरल वीडियो देखेंगे तो यह जैल का बैरक कम और होटल का कमरा अधिक लगता है।''

दिल्ली का कारागार विभाग आम आदमी पार्टी की सरकार के अधीन है। इससे पहले, इस सप्ताह की शुरुआत में तिहाड़ जेल के एक अधीक्षक को जेल में जैन को विशेष सुविधा प्रदान करने में कथित संलिप्तता के लिए निलंबित कर दिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यहां एक अदालत में दावा किया था कि जैन को तिहाड़ जेल के अंदर विशेष सुविधा मुहैया करायी जा रही है। लांबा ने आरोप लगाया कि जैन को जेल में जिस तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, उससे ‘‘इस बात की पुष्टि होती है कि उनके खिलाफ एक ठग (समान) सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लगाए गए आरोप सही प्रतीत होते हैं।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News