बीएसएफ से निकाले गए तेज बहादुर यादव बने हीरो

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में जवानों को अच्छा भोजन न मिलने का सोशल मीडिया पर खुलासा कर चर्चाओं में आए जवान तेज बहादुर यादव को मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई सम्मानित करेगी। यादव के इस खुलासे को गलत बताते हुए उन्हें बीएसएफ से निकाल दिया गया है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा कि भारत माता के बहादुर सपूत तेज बहादुर यादव, जिन्होंने बीएसएफ के भ्रष्टाचार का सबूत वीडियो में दिया था, को मध्य प्रदेश कांग्रेस सम्मानित करेगी। कांग्रेस ने तेज बहादुर को सम्मानित करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है।


बीएसएफ जवानों को खराब खाना परोसे जाने का वीडियो पोस्ट करने को लेकर बर्खास्त हुए बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने फिर से सरकार के सामने अपनी बात रखी है। साथ ही सरकार से सहयोग भी मांगा है। एएनआई से बातचीत में तेज बहादुर ने कहा कि हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि हमारी बात सुनें। हम वेतन/ सुविधाओं में बढ़ोतरी नहीं चाहते, बस अच्छा खाना और समय पर छुट्टियां चाहते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News