तापस पाल ने रोज वैली घोटाले में बाबुल सुप्रियो का नाम घसीटा

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2017 - 09:08 AM (IST)

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल ने भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का नाम घसीटा। सीबीआई ने पाल को रोज वैली चिटफंड घोटाले में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया है।पाल ने कहा, मैं निर्दोष हूं। मैं किसी भी तरह से घोटाले में शामिल नहीं हूं और सच्चाई शीघ्र सामने आएगी। मैंने सीबीआई के समक्ष बाबुल सुप्रियो और कुछ अन्य लोगों के नाम लिए हैं। सच्चाई सामने आएगी। सीबीआई पाल को पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर ले जा रही थी।

तृणमूल सांसद को 30 दिसंबर को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें यहां लाया गया। उन्हें एक विशेष अदालत ने तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा था। सुप्रियो का बयान हासिल नहीं किया जा सका, वहीं भाजपा सचिव सुरेश पुजारी ने पाल के आरोपों को निरर्थक बताया। पुजारी पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी भी हैं। पुजारी ने यह भी कहा, यह दावा करके सुप्रियो ने घोटाले में उन्हें बहकाया था, पाल ने साफ तौर पर मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News