कांग्रेस का ‘भारत बचाओ संविधान बचाओ'' झंडा मार्च 28 को

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2019 - 12:25 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत बचाओ रैली की सफलता से उत्साहित कांग्रेस अब 28 दिसंबर को ‘भारत बचाओ संविधान बचाओ' मार्च आयोजित करेगी। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने मंगलवार रात को जारी एक बयान में कहा कि ‘भारत बचाओ संविधान बचाओ' मार्च राज्यों की राजधानियों में आयोजित किए जाएंगे। मार्च में शामिल कार्यकर्ता सरकार की नीतियों के खिलाफ लिखे नारों वाले झंडे और बैनर लेकर अपने-अपने राज्यों की राजधानियों में एकत्रित होंगे और मार्च करेंगे। 

वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी का यह मार्च भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आयोजित किया जा रहा है और इसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व वाली सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता में सशक्त संदेश दिया जाएगा। वेणुगोपाल ने कहा कि इस झंडा मार्च के माध्यम से आर्थिक बदहाली, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों के साथ ही नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के दौरान पुलिस ज्यादतियों को उजागर किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News