''कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ इस बार थप्पड़ की तरह भाजपा पर लगेगा'', जनसभा में बोलीं विनेश फोगाट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 08:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सियासी पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रहीं है और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं। एक ओर जहां बीजेपी राज्य में फिर से सत्ता में लौटना चाहती है तो कांग्रेस उन्हें रोकने का भरपूर प्रयास में जुटी है। इसी बीच जुलाना सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ पांच अक्तूबर को मतदान के दिन भाजपा सरकार के लिए एक थप्पड़ साबित होगा।

जींद जिले के जुलाना में जनसभा को संबोधित करते हुए विनेश ने कहा, “हमारी पार्टी कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ इस बार थप्पड़ की तरह भाजपा पर लगेगा। पांच अक्तूबर को यह थप्पड़ भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर कर देगा।” उन्होंने भाजपा सरकार पर हरियाणा के लोगों का सम्मान न करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसी सरकार की जरूरत नहीं है, जो अपने लोगों का सम्मान न करे।

कांग्रेस नेता ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम पिछले 10 साल से जारी अपमान और बेरोजगारी का बदला लेना चाहते हैं और हम अपने सम्मान की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने को तैयार हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने हमारे सम्मान का ध्यान नहीं रखा। विनेश फोगाट भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में प्रमुख चेहरा थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News