केजरीवाल-जंग में फिर बढ़ी तकरार, उपराज्यपाल पर गंदी राजनीति का आरोप

punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2016 - 02:02 AM (IST)

नई दिल्ली: तरुण सीम को स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक (डीजीएचएस) के पद की जिम्मेदारी से मुक्त किए जाने से नाराज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नजीब जंग पर तेज हमला बोलते हुए आरोप लगाया उपराज्यपाल गंदी राजनीति में लिप्त हैं। भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सीम को डीजीएच एस के पद की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया था।


केजरीवाल ने ट््वीट करते हुए शनिवार को कहा कि उपराज्यपाल दिल्ली सरकार के सभी कुशल और ईमानदार अधिकारियों को चिह्नित करके सिलसिलेवार हटाने में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत दुखद है, सभी कुशल और ईमानदार अधिकारियों को चिन्हित कर नीति के तहत हटाया जा रहा है। यह गंदी राजनीति है। डॉ. सीम को हटाए जाने के बाद से उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच संबंधों में और कड़वाहट आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News