भाजपा ने घोषणा पत्र तैयार करने में किया सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग: कांग्रेस

punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 07:11 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर 2019 के चुनाव घोषणा पत्र को तैयार करने में सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया और चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की है। चुनाव आयोग में शिकायत करने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को निर्वाचन सदन के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने 2019 के आम चुनाव की घोषणा होने के बाद घोषणा पत्र तैयार करने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों की मदद ली है। 

यह चुनाव आयोग की नियमावली के अनुच्छेद 123 का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने घोषणा पत्र तैयार करने में सरकारी मशीनरी का किस तरह से इस्तेमाल किया है इस संबंध में सूचना समाचार माध्यमों में भी विस्तृत खबर छपी है। पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जरूरी दस्तावेजों के साथ आयोग में इसकी शिकायत की है और एक दो दिन में इस संबंध मे जरूरी कारर्वाई करने का आग्रह किया है ताकि अन्य अधिकारी इस तरह से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News