3 बजे बांग देना शुरू कर देता है, नींद पूरी नहीं होती... मुर्गे के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 01:50 PM (IST)

केरल: केरल के पथानामथिट्टा जिले के पल्लीकल गांव में एक अनोखा विवाद सामने आया है, जो पैसे या जमीन को लेकर नहीं, बल्कि एक मुर्गे की सुबह की बांग को लेकर था। यह विवाद एक बुजुर्ग व्यक्ति, राधाकृष्ण कुरुप, और उनके पड़ोसी के बीच हुआ।

क्या था मुद्दा?
राधाकृष्ण कुरुप को पिछले कुछ समय से अपनी रातों की नींद में खलल पड़ रहा था। उनका कहना था कि उनका पड़ोसी अनिल कुमार का मुर्गा हर सुबह 3 बजे के आस-पास बांग देना शुरू कर देता है, जिससे उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती थी। कुरुप की तबियत भी खराब हो चुकी थी और वे इस लगातार परेशानी से काफी परेशान हो गए थे।

उन्होंने इस मुद्दे को लेकर अदूर रेवेन्यू डिविजनल ऑफिस (आरडीओ) में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने कहा कि मुर्गे की बांग से उनकी शांति में खलल पड़ रहा है। अधिकारियों ने शिकायत को गंभीरता से लिया और इस पर जांच शुरू की।

अधिकारियों की कार्रवाई
आरडीओ ने शिकायत की जांच के बाद पाया कि मुर्गे को घर की ऊपरी मंजिल पर रखा गया था, जिससे उसकी बांग अधिक सुनाई देती थी। अधिकारियों ने इस समस्या का समाधान ढूंढते हुए पड़ोसी को मुर्गे का शेड ऊपरी मंजिल से हटाकर घर के दक्षिणी हिस्से में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। इसके लिए अधिकारियों ने 14 दिन की समय सीमा तय की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News