अगले साल केवल बैंक के जरिए भरी जाएगी कॉलेज की फीस: ममता बनर्जी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 10:55 PM (IST)

कोलकाता: छात्रों से दाखिले के लिए उगाही की शिकायतों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि अगले साल बैंक के जरिए ही फीस का भुगतान करना होगा। दक्षिण कोलकाता के आशुतोष कॉलेज में सोमवार को औचक दौरे पर पहुंची ममता ने कहा कि मेरिट सूची कॉलेज में दाखिले का एकमात्र मानदंड होगी। 

राज्य शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि कथित उगाही में कुछ बाहर के लोग शामिल है और सरकार उनकी पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। कथित उगाही के मामले के कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चटर्जी ने छात्रों से कहा कि मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद वे बैंक के जरिए ही कॉलेज को फीस का भुगतान करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News