''वक्फ कानून को लागू करने से इनकार नहीं कर सकते'', किरेन रिजिजू ने ममता बनर्जी पर बोला हमला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 05:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लागू न करने के फैसले को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने साफ कहा कि कोई भी राज्य, संघीय ढांचे के तहत संसद से पारित कानून को लागू करने से रोक नहीं सकता।

क्या है मामला?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले कहा था कि वक्फ संशोधन अधिनियम पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। उनका दावा था कि वह अल्पसंख्यक समुदाय और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठा रही हैं।

केंद्रीय मंत्री का जवाब
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “हमारा देश संघीय ढांचे के तहत चलता है। ममता बनर्जी इस कानून का सैद्धांतिक रूप से विरोध कर सकती हैं, लेकिन यह नहीं कह सकतीं कि वह इसे लागू नहीं करेंगी।”

रिजिजू ने आगे कहा कि कुछ "गुमराह मुसलमान" और "वोट बैंक की राजनीति करने वाले नेता" वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसे लोगों को बेनकाब किया जाएगा जो गरीब मुसलमानों को भड़काकर उन्हें अधिनियम के बारे में गुमराह कर रहे हैं।

क्या कहा गया वक्फ अधिनियम को लेकर?
उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाई जा रही है कि इस अधिनियम से मुसलमान अपनी कब्रगाहें, मस्जिदें और ज़मीनें खो देंगे, जबकि यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने इसे "झूठ बोलना एक पाप है" कहते हुए आलोचना की।

मुर्शिदाबाद की हिंसा पर टिप्पणी
रिजिजू ने वक्फ अधिनियम को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा का भी ज़िक्र किया और इसके लिए सीधे तौर पर ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वक्फ संपत्तियों का लाभ अब केवल गरीब मुसलमानों के कल्याण के लिए सुनिश्चित किया जाएगा और सरकार इसके लिए सख्त नियम भी बनाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News