EMI भरने से पहले ज़रूर पढ़ें! SBI-PNB समेत 6 बड़े बैंकों ने अचानक लिया ये फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 12:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के बड़े बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। SBI, PNB, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने-अपने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) और एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) को कम कर दिया है। इससे इन बैंकों से होम लोन लेने वालों को सीधा फायदा होगा और उनकी EMI में कमी आएगी।

SBI ने घटाई ब्याज दरें, 15 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी लिंक्ड लेंडिंग रेट को घटाकर 8.25% और एक्सटर्नल बेंचमार्क आधारित लेंडिंग रेटको घटाकर 8.65% कर दिया है। ये नई दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू होंगी और नए और पुराने दोनों कस्टमर्स पर लागू होंगी।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने RLLR में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 25 आधार अंक घटाकर 8.80% सालाना कर दिया है। इससे बैंक के होम लोन लेने वाले ग्राहकों की EMI में सीधी कटौती होगी।

इंडियन बैंक ने की 35 बेसिस पॉइंट की कटौती

इंडियन बैंक ने RLLR को 9.05% से घटाकर 8.70% कर दिया है। यह नई दर 11 अप्रैल 2025 से लागू हो चुकी है। ये कटौती मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों को राहत देगी।

PNB ने भी सस्ती की EMI, 10 अप्रैल से लागू नई दर

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी 25 आधार अंक की कटौती की है। अब बैंक का रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट 8.85% सालाना हो गया है। नई दरें 10 अप्रैल 2025 से प्रभावी हो चुकी हैं।

बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन किया और सस्ता

बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन पर ब्याज दर 7.90% सालाना कर दी है। यह कटौती 25 आधार अंकों की है। बैंक ने पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन और वाहन लोन को भी सस्ता किया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी घटाया ब्याज, सभी लोन होंगे सस्ते

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बाहरी बेंचमार्क लिंक्ड लोन दरों (EBLR) में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। इससे होम लोन के साथ-साथ अन्य सभी ऋणों की EMI भी घटेगी।

EMI कटौती से कैसे मिलेगा फायदा?

अगर आपने इन बैंकों से होम लोन ले रखा है तो आपकी मासिक किस्त (EMI) में कटौती हो सकती है। इससे आपकी जेब पर हर महीने पड़ने वाला भार कम होगा। नए ग्राहकों को भी लोन सस्ती दरों पर मिलेगा।

क्या दूसरे बैंक भी कटौती करेंगे?

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आर्थिक स्थितियों में स्थिरता बनी रहती है तो आने वाले समय में अन्य बैंक भी ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं। इससे और ज्यादा ग्राहकों को राहत मिलेगी।

किन ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा?

  • जिनका लोन रेपो लिंक्ड या EBLR से जुड़ा है

  • जिनका बैंक उपरोक्त लिस्ट में शामिल है

  • जिनका लोन फ्लोटिंग रेट पर आधारित है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News