आचार संहिता मामला: CJI मोदी और शाह के मामले से हटे, अब 3 मई को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 02:18 PM (IST)

नई दिल्लीः चीफ जस्टिस रंजन गोगोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के भाषणों को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई नहीं करने के फैसले के बाद नई गठित बेंच ने इस पर सुनवाई की। जस्टिस दीपक गुप्ता, जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने मंगलवार को होने वाली सुनवाई टालते हुए कहा कि अभी कोर्ट को चुनाव आयोग की रिपोर्ट का इंतजार है।

अब इस मामले की अघली सुनवाई 3 मई (शुक्रवार) को होगी। आयोग की रिपोर्ट आने के बाद ही कोर्ट इस पर अपना फैसला सुनाएगा। बता दें कि कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने पीएम मोदी और शाह के भाषणों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें आचार संहिता की उल्लंघना का आरोप लगाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News