कोयला घोटाला: CBI ने अपने ही पूर्व निदेशक के खिलाफ की FIR दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 08:09 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीआई ने अपने पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के खिलाफ कोयला घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सीबीआई प्रमुख रहने के दौरान कोयला घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी। यह दूसरी बार है जब सीबीआई ने अपने किसी पूर्व निदेशक के खिलाफ मुक द्दमा दर्ज किया है। इससे पहले फरवरी में ही सीबीआई ने इसके पूर्व निदेशक ए.पी.सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। ए.पी.सिंह पर आरोप थे कि उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग केस में मीट निर्यातक मोइन कुरैशी का पक्ष लिया था।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने करीब 3 महीने पहले सिन्हा के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट की 3 सदस्यीय पीठ ने जनवरी में कहा था कि पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि सिन्हा ने सीबीआई निदेशक रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के स्पेशल निदेशक एम.एल.शर्मा की अध्यक्षता में एक पैनल का गठन किया था जो कि सिन्हा मामले की जांच कर रहा है। वर्ष 1974 बैच के आईपीएस अधिकारी सिन्हा 2012 से 2014 के बीच सीबीआई के निदेशक रहे थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने राजनीतिज्ञों और व्यवसायियों सहित कोयला घोटाले के कुछ अन्य आरोपियों से मुलाकात की थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News