महाकुंभ भगदड़ को लेकर CM योगी ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 37 श्रद्धालुओं की गई थी जान

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 04:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यूपी विधानसभा में महाकुंभ के दौरान हुए हादसों के बारे में जानकारी दी। 29 जनवरी मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसों में 37 श्रद्धालुओं की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ, जब बैरिकेड टूटने के कारण 66 श्रद्धालु इसके चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई और 36 घायलों को अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर कुछ 'प्रेशर प्वाइंट' बन गए थे, जहां सात और श्रद्धालुओं की मौत हुई।

PunjabKesari

महिला श्रद्धालुओं के अमर्यादित वीडियो वायरल करने का सनसनीखेज मामला

महाकुंभ में स्नान करने आई महिला श्रद्धालुओं के अमर्यादित वीडियो और तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने और उन्हें बेचने का मामला सामने आया है। यह वीडियो स्नान करते या कपड़े बदलते समय के थे। इस मामले में कुम्भ मेला क्षेत्र पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी और टेलीग्राम चैनल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

PunjabKesari

दिल्ली भगदड़: ज्यादा टिकट बेचे जाने पर हाईकोर्ट ने रेलवे से पूछा जवाब

दिल्ली में 15 फरवरी को हुई भगदड़ को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने रेलवे से जवाब मांगा है। एक जनहित याचिका में यह दावा किया गया था कि घटना के दिन 9600 से अधिक अनारक्षित टिकट बेचे गए थे। चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि अगर निर्धारित सीमा तक ही टिकट बेचे गए होते, तो यह हादसा नहीं होता।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News