एनकाउंटर पर शिवराज के तीखे तेवर, ''आतंकियों को सालों तक जेल में खिलाई जाती है बिरयानी''

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2016 - 03:22 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में सिमी के आठ सदस्यों को हाल ही में मुठभेड़ में मारे जाने के पीछे ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ कहा जा रहा है। मुठभेड़ को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। आलोचनाओं का सामना कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर भी तीखे हो गए। विपक्ष पर हमलवार तेवर दिखाते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि "जिन पर आतंकवाद से जुड़े मामलों में सुनवाई चलती है, उन्हें सजा मिलने में सालों लग जाते हैं...सालों तक उन्हें जेल में चिकन बिरयानी खिलाई जाती है...फिर वे भाग जाते हैं, और फिर अपराध और हमले करते हैं...हमें आतंकवाद से जुड़े मामलों में भी फास्ट-ट्रैक अदालतों की जरूरत है..." शिवराज ने मंगलवार को एक भाषण के दौरान यह बात कही।

शिवराज चौहान और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी राज्य पुलिस का पूरी तरह से बचाव कर रहे हैं। सरकार ने कहा है कि पुलिस वालों पर कैदियों ने गोलियां चलाईं, और इसीलिए उन्हें मार गिराने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था। पुलिस और सरकार, दोनों ही कह चुकी हैं कि जेल से भागते वक्त कैदियों के पास हथियारों के रूप में सिर्फ चम्मच थे लेकिन जिस गांव में वे छिपे हुए मिले, वहां उनके पास से चार देसी कट्टे भी बरामद हुए। गौरतलब है कि भोपाल की कड़ी सुरक्षा वाली सेंट्रल जेल से सिमी के 8 संदिग्ध आतंकवादी भाग गए थे जिनको भोपाल पुलिस ने कुछ ही घंटे बाद ढूंढ निकाला और मार गिराया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News