डबल इंजन सरकार अब ट्रिपल इंजन बन गई है, अजित पवार के सरकार में शामिल होने पर बोले सीएम शिंदे

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 03:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अजित पवार आज अपने समर्थक विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। इस घटनाक्रम पर सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम शिंदने कहा कि पहले महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार थी लेकिन अब ट्रिपल इंजन की सरकार हो गई है। अजित पवार का स्वागत है और ये महाराष्ट्र के विकास के नए साथी हैं। 

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है, "अब हमारे पास 1 मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री हैं। डबल इंजन सरकार अब ट्रिपल इंजन बन गई है। महाराष्ट्र के विकास के लिए, मैं अजीत पवार और उनके नेताओं का स्वागत करता हूं। अजीत पवार का अनुभव महाराष्ट्र को मजबूत करने में मदद करेगा।" सीट बंटवारे को लेकर शिंदे ने कहा कि, "कैबिनेट में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय है। हम महाराष्ट्र के विकास के लिए एक साथ आए हैं। उन्हें (विपक्ष को) लोकसभा चुनाव में 4-5 सीटें मिली थीं, इस बार वे ऐसा करने में कामयाब नहीं होंगे।" उतनी सीटें भी प्राप्त करें।" 

बता दें कि, एनसीपी नेता अजित पवार आज शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। अजित पवार के साथ 9 समर्थक भी मंत्री बनाए गए हैं, इनमें छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, दिलीप वाल्से पाटिल (महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री रह चुके हैं, शरद पवार के करीबी), हसन मुशरीफ, धर्मराव अत्राम, सुनील वलसाड, अनिल पाटिल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी राजभवन में मौजदू रहे।  

राकांपा के 40 विधायक महाराष्ट्र सरकार के साथ: बीजेपी 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 53 में से 40 विधायक राज्य सरकार का समर्थन कर रहे हैं। बावनकुले राकांपा नेता अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। शरद पवार नीत पार्टी के आठ विधायकों ने शिवसेना और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है। बावनकुले ने कहा, ‘‘राकांपा के 53 में से 40 विधायक राज्य सरकार का समर्थन कर रहे हैं।'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News