CM रेखा गुप्ता ने बंद की केजरीवाल सरकार की एक ‘फ्री’ सुविधा, लोगों ने जताया रोष

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 02:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही यह सवाल उठने लगा था कि क्या आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा शुरू की गई मुफ्त योजनाएं जारी रहेंगी या बंद कर दी जाएंगी। चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने साफ कहा था कि सभी फ्री स्कीम्स को जारी रखा जाएगा। लेकिन अब नई सरकार ने एक बड़ी मुफ्त सुविधा को खत्म करने का फैसला लिया है।

किस सुविधा को किया गया खत्म?
AAP सरकार के समय ऑटो, काली-पीली टैक्सी और इकोनॉमिक कैब्स की फिटनेस जांच फीस को पूरी तरह माफ कर दिया गया था। ऑटो के लिए पहले यह फीस ₹200 थी, टैक्सी के लिए ₹400 थी। 2020 के चुनावों के बाद यह सुविधा लागू की गई थी, जिससे हजारों वाहन चालकों को राहत मिली थी। लेकिन अब, बीजेपी सरकार ने यह सुविधा वापस ले ली है।

अब कितना देना होगा शुल्क?
परिवहन विभाग ने नए आदेश जारी कर दिए हैं। अब टैक्सी चालकों को अपनी गाड़ी की फिटनेस जांच के लिए ₹300 का चार्ज देना होगा। ऑटो चालकों के लिए भी जल्द ही शुल्क तय किया जा सकता है।

यूनियनों का विरोध शुरू
दिल्ली की ऑटो और टैक्सी यूनियनों ने इस फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि इससे वाहन मालिकों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और इसका सीधा असर किराए की दरों पर भी पड़ सकता है, जिससे आम जनता को भी जेब ढीली करनी पड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News